Tuesday, January 26, 2010

सिर्फ लड्डू खाने से काम नहीं चलेगा...

आज हमारा गणतंत्र ६१ साल का हो रहा है. दुखी होना है तो सोचिये हमने इस दौरान काफी कुछ गंवाया. खुश होना है तो कहिये हमारी उपलब्धियां भी कम नहीं. इस दौरान हमने लगातार बदलाव देखा, और आज फिर हम एक बदलाव के मुहाने पर खड़े हैं. कई सपने जवान हो रहे हैं. रातों से निकलकर दिन में रहे हैं. हमें इसे सच में तब्दील करना है. हम यानि इस देश में साँस लेने वाला हर नागरिक. इस देश को कोसने वाला हर क्रिटिक और इस देश की कामयाबी पर मुस्कुराने वाला हर चेहरा. छोड़िये नाकामियों को, कोरी कल्पनाओं को रातों के हवाले कीजिए. आइये बेहतर कल बनाते हैं, अपनी हर जिम्मेदारी को अपने कंधे पर उठाते हैं. कुछ आप बढिए, कुछ कदम हम बढ़ाते हैं और
मिलकर एक
नई कहानी लिखते हैं। सिर्फ लड्डू खाने से काम नहीं चलेगा...

1 comment:

Jyoti Verma said...

yes nikhil ji we are going through great transaction period. our country is faceing tough time to be a strong nation. but humko to lagta hai ki 60 saal bahut bada time period nhi hota hai. humne jitna kiya hai utna hume theek lagta hai. ha ab aage zarur achchha karnge...nice post !

Related Posts with Thumbnails